राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी भीषण आग के बाद दिल्ली के ज्ञान सरोवर स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इस स्कूल के बंद होने पर सामुदायिक आयोजक नारायण ने बताया कि आग से निकलने वाले धुएं के कारण बच्चों को यहां रखना सुरक्षित नहीं है. भलस्वा लैंडफिल पर लगी भीषण आग की वजह से आस-पास के क्षेत्र में काफी धुंआ फैल चुका है और इसी वजह से स्कूल को बंद किया गया है. नारायण ने कहा कि अभी हमने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.