राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी छठ पूजा की आड़ में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और खुद को पूर्वांचलियों का सबसे बड़ा हितैषी साबित करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि बीजेपी ने पहले दिल्ली सरकार पर सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा करने की मंजूरी न देने पर निशाना साधा था. जिसके बाद दिल्ली सरकार को बढ़ते दबाव के चलते छठ पूजा की इजाजत देनी पड़ी थी. वहीं अब आप पार्टी के विधायकों ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी छठ घाटों का निर्माण रोक रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट भी किया है.