महिलाओं को कई आवश्यक जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि यह शिविर खगड़िया से शुरू की गई है। बोले, इस जगह से उनका पुराना लगाव है। कहा कि आगे के दिनों में भी यहां पर शिविर लगाया जाएगा। साथ ही इस तरह के शिविर पूरे बिहार में लगाने की योजना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सकें। इधर सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ¨सह ने बताया कि इस तरह के शिविर लगाने से लोगों को फायदा मिलता है। यह अच्छा कदम है।