«www ndmc gov in recruitment 2018 »

अश्विन आइपीएल में अपने सबसे बेहतरीन सत्र में से एक का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने हालांकि इस दौरान महज 11 विकेट लिए हैं, लेकिन उनका इकोनमी रेट काफी कम रहा है। उन्होंने इसके साथ ही बल्ले से 183 रन का शानदार योगदान दिया है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उन्होंने जिस चतुराई से आंद्रे रसेल को अपनी फिरकी में फंसाया उसे इस आइपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंदों में से एक माना जा रहा है।