«www metro co in recruitment »

खगड़िया। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि भवन में सोमवार को बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ राजकुमार पंडित, सीडीपीओ विनीता कुमारी, बीएओ संजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर बीडीओ ने सेविकाओं को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कुपोषण दूर करने के लिए पोषण माह चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। तभी सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम सफल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सेविकाएं अगर चाह लेगी तो निश्चित रुप से कुपोषण दूर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में हो रहे कुपोषण को कम से कम दो प्रतिशत कमी लानी है। वहीं किशोरी व महिलाओं में खून की कमी से हो रही एनीमिया रोग में प्रतिवर्ष तीन प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार द्वारा दी जा रही सामग्रियों का वितरण सही ढंग से करें। जिससे कि लाभुकों को इसका फायदा मिल सके। वहीं उन्होंने सेविकाओं को लोगों के बीच उक्त कार्यक्रम को लेकर जागरूक करने का भी निर्देश दिए। इस मौके पर एलएस किरण कुमारी, सेविका मधुगंजन कुमारी, गौरी देवी, ¨पकी कुमारी आदि मौजूद थी। ==== ==