जनस्वास्थ्य विभाग की टीम शाम को श्रीराम नगर कालोनी में पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछाने पहुंची। विभाग के जेई सुरेश ने बताया है कि कालोनी में कुछ हिस्से में सुबह नौ बजे तक भरपूर तादाद में पानी आता और बिना मोटर के पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन आगे के हिस्से में पानी की आपूर्ति नहीं होती। यहां मोटर की मदद से दोपहर 12 बजे के बाद पानी पहुंचता है। पेयजल आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब 310 फीट नई लाइन बिछाने का कार्य शुरू कराया। करीब दो ही पाइप बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए और पाइप दबाने का कार्य शुरू कराया था। उसी दौरान स्थानीय निवासियों और महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि टीम पर पत्थर बरसाए गए। वहीं, विरोध करने वालों ने विभाग के सामने तर्क किया यहां पहले से ही पानी की आपूर्ति कम होती है। नई लाइन बिछने के बाद यहां पानी नहीं आएगा, इसलिए दूसरी लाइन बिछाने का कार्य विभाग करे। इस प्रकरण में करीब दो घंटे तक हंगामा हुआ। वर्जन