«www becil com recruitment 2019 notification »

एसडीपीओ ने बारी- बारी से विभिन्न थानों और ओपी में लंबित कांडों की जानकारी ली। उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि कांड किस कारण से लंबित है। इस अवसर पर एसडीपीओ ने कहा कि कांडों के निष्पादन में तेजी लाएं। चिन्हित दागियों पर नजर रखें। वारंटियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने बांध-तटबंधों की सुरक्षा को लेकर निगरानी रखने को कहा। वहीं सावन के मद्देनजर अगुवानी गंगा घाट पर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। कहा, कांवरियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए।