सवाल : नियमित तौर से जींद रोड स्थित राजीव नगर में दूषित पानी की आपूर्ति होती है। कचरा उठाने वाली गाड़ी भी यहां नहीं पहुंचती। फतेहपुर कालोनी में गली नंबर-तीन व पीर वाली गली में पानी की आपूर्ति नहीं होती है। हनुमान कालोनी में सफाई वाले आते नहीं और पानी की आपूर्ति भी नियमित नहीं होती है। अमृत योजना में फतेहपुर कालोनी में पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछाई थी, लेकिन संचालन नहीं हुआ। राम नगर में सीवरेज मिश्रित पानी की आपूर्ति होती है।