जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में स्कूल प्रबंधकों को न्यायालय ने 14 दिन के लिए 18 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में दोनों को पेश किया था। इसके बाद उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। सोमवार को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधकों को अदालत में पेश किया। जहां से उसे 18 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब अगली सुनवाई 18 अप्रैल को ही होगी।