हैदराबाद, एएनआइ। तेलंगाना सरकार द्वारा दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को सम्मानित करने के प्रयासों की पोते एनवी सुभाष ने सरहाना की है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर रॉव द्वारा की गई पहल का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने और उनके परिवारवालों ने पहले कांग्रेस से भी अपने दादा को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की सिफारिश की थी, लेकिन उस दौरान केंद्र में मौजूद केंद्र सरकार ने इसको नजरअंदाज कर दिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआइ को आधिकारिक रुप से तेलंगाना बीजेपी प्रवक्ता इसकी जानकारी दी।