अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में कार्यक्रम होगा। इसमें सांसद नायब सैनी मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पायलट रिहर्सल बृहस्पतिवार को होगी। इस मौके पर योग मैराथन होगा जो कि स्टेडियम के सामने से आरंभ होकर पिहोवा चौक होते हुई संपन्न होगी।