«ssc pc post recruitment »

मौसम विभाग ने शनिवार को कहा था कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया. आपको बता दें कि मौसम की चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंगों का कोड- हरा (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), पीला (धैर्य रखने और जानकारी लेते रहने), ऑरेंज (तैयार रहने) और लाल (कार्रवाई करने) इस्तेमाल करता है. आईएमडी ने कहा कि मंगलवार से दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने के कारण भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले सप्ताह से गर्म हवाएं चल रही हैं और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.