रोहतास : देश के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर तीन दिसंबर को जिले से जुड़े मैट्रिक परीक्षा 2020 व 2021 के स्टेट टापरों को पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज टापर छात्रों को कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही छात्रों के अभिभावकों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है।