इस अवसर पर एनवाइके के युवा समन्वयक रविन्द्र मोहन ने राष्ट्र निर्माण, नशा उन्मूलन, बाल विवाह, स्वच्छता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर किए बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करने की अपील की। जबकि डॉ. रमेश कुमार ने आज के समय में युवाओं की चुनौतियां पर प्रकाश डाला। कहा, आज के युवा तकनीकी रूप से दक्ष हैं। वे उर्जावान हैं। शिक्षक नेता मनीष कुमार ¨सह ने युवाओं से दहेज प्रथा का विरोध करने का आह्वान किया। उन्होंने नशा उन्मूलन की भी अपील की। साथ ही स्वच्छता अभियान पर भी प्रकाश डाला।