दिल्ली में कोरोना संक्रमण पिछले कई दिनों से काफी तेजी से बढ़ा है. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रोन के मामले भी आए हैं. कोरोना की इस लहर के दौरान युवाओं और वृद्धजनों के साथ अब बच्चें भी काफी संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित किया जा चुका है. इसको देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. निदेशालय द्वारा जारी आदेश के बारे में दी गई जानकारी में कहा गया है कि सभी सरकारी, गैर सरकार, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इससे पहले राज्य में 15 जनवरी तक के लिए स्कूलों को सर्दियों की छुट्टी देते हुए बंद रखा गया था.