एक दूसरी नर्स ने कहा कि महामारी के दौरान, निजी अस्पताल की नर्सों के वेतन में कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान कटौती होने से कैसे काम किया जाए? इसके अलावा उन्होंने बड़ा दावा करते हुए यहां तक कहा कि डॉक्टर और नर्स सेना की तरह लड़ रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को जोखिम भत्ता दिया जाने की भी बात कही।