संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : एक महीने पहले एसएन कालेज बंगा में करवाई गई आठवीं नार्थ इंडियन कराटे चैंपियनशिप में एचआरए इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने पांच मेडल हासिल करके स्कूल के साथ साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रिसिपल सुमन शुक्ला ने बताया कि 29 अगस्त को करवाई गई चैंपियनशिप में नौवीं कक्षा के सनमप्रीत सिंह ने सोना का पदक हासिल किया।