«shell nigeria recruitment 2019 »

सभा की अध्यक्षता भाकपा जिलामंत्री प्रभाकर प्रसाद ¨सह ने की। मौके पर उन्होंने कि मुन्ना देश की रक्षा करते हुए सीमा पर शहीद हुए हैं। इससे जिलेवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि शहीद के नाम पर गांव के समीप बदला घाट स्टेशन का नामकरण होना चाहिए। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मनीषा देवी ने कहा कि किशोर कुमार मुन्ना सिर्फ नागो बाबू के ही पुत्र नहीं थे, बल्कि वे जिले के बेटा थे। जिले को अपने वीर सपूत पर नाज है।