प्रधान डा. श्योराण ने सेक्टर निवासियों से अनुरोध किया गया कि वह कार को सड़क पर ने धोएं और धोएं तो कम से कम पानी का इस्तेमाल करें। पालतू कुत्तों को उचित स्थान पर घुमाएं। गंदगी न फैलाएं और अपने गेट पर पानी बाहर न जाये इसके लिये लोहे की जाली लगाएं। नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से स्विमिग पूल रखरखाव, अवैध रास्ता बंद कराने और गेट बनवाने की मांग की है। बरसाती पानी निकासी, सीवर सफाई और सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाने का प्रयास किया जाएगा।