आपको बता दें कि दिल्ली में इस साल 22 फरवरी तक जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं में कुल 626 नमूनों के विश्लेषण में 92 में ओमीक्रोन स्वरूप पाये गये. कुल नमूनों में दो प्रतिशत में डेल्टा स्वरूप और छह प्रतिशत अन्य स्वरूप पाये गये. दिल्ली में कोविड के मामले 13 जनवरी को 28,867 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं.