संवाद सहयोगी, पूंडरी: केंद्र सरकार के कार्यक्रम स्वच्छ भारत प्रशिक्षण कार्यक्रम भाग-टू के तहत डीएवी कालेज पूंडरी के प्राचार्य डॉ. सुभाष तंवर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक इकाई के स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि स्वच्छता न केवल पर्यावरण के लिए जरूरी है बल्कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए भी आवश्यक है। इसी संदेश के साथ स्वयं सेवकों द्वारा गांव भाना में चार दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए कालेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. वैभव दत्त शर्मा ने बताया कि स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने के लिए कूड़ा कर्कट व व्यर्थ पदार्थो के प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसानों व उनको जलाने से निकलने वाली विषैली गैसों के बारे में गांव वासियों को अवगत करवाया। डा. शमर ने बताया कि स्वयं सेवकों में से लवकुश, संदीप, अमन, सुनील व अशोक का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में कालेज स्वयं सेवकों को भाना के सोहन सिंह, बलदेव सिंह, धीरा सिंह व भान सिंह का विशेष सहयोग मिला।