जासं, कैथल : गांव कैलरम के राजकीय स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के के मौके पर विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान भूप सिंह व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी मामला राम व प्राध्यापक खुशी राम ने त्रिवेणी रोपित की। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए स्वयं सेवकों को ताउम्र पौधे रोपित करने उनकी सुरक्षा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्कूल में लगातार पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चों को जागरूक करने के साथ ही विशेष अभियान भी चलाए जाते हैं। छात्रा मुस्कान ने कार्यक्रम अधिकारी मामला राम को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही इसी तरह बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।