जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के दौरान इसके बचाव के संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र को कंटनमेंट जोन किए जाने के तौर-तरीके पिछले दो महीने में बदल गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आने वाले मामलों को देखते हुए वह कंटेनमेंट जोन की घोषणा कर रहे हैं। अब, भाजपा विधायक रघुपति भट ने सुझाव दिया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर को सील करने पर विचार करना चाहिए ना की पूरे क्षेत्र को सील करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे परिवार को सभी आवश्यक वस्तुएं भी पहुंचाई जाए। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्यों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है।