सासाराम (रोहतास) । आगामी 23 अप्रैल को भोजपुर जिला के जगदीशपुर में भाजपा के बैनर तले मनाए जाने वाले 1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम को यादगार व ऐतिहासिक बनाने को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शनिवार को सासाराम पहुंचे। वे पार्टी के जिला कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा। इस दौरान उन्होंने कहा कि विजयोत्सव कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने में कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे अहम है। पंचायत केंद्र व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति कार्यक्रम में जरूरी है।