पौधे ही हमारी जीवन का आधार है शहर हरा भरा ही सुंदर दिखता है शहर में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनका पालन-पोषण करें उक्त शब्द नगर पालिका चीका की चेयरपर्सन अमनदीप कौर शर्मा ने पार्कों में पौधा रोपण के कार्यक्रम में कहे। यह आयोजन हुडा सेक्टर की महिलाओं की तरफ से आयोजित किया हुआ था। नपा चेयरपर्सन ने कहा पौधे हमें ऑक्सीजन, फल और छाया देते हैं। पौधे ही मनुष्य के जीवन आधार है निरंतर घटते जल स्तर की समस्या से बचाव के लिए जहां जल बचाने की जरूरत है वही ज्यादा ही ज्यादा पेड़ भी लगाने अत्यंत जरूरी है। पेड़ लगाने से ही आने वाला जल संकट से निपटा जा सकता है। सीएम मनोहर लाल द्वारा पौधागिरी का कार्यक्रम हरियाणा प्रदेश में चलाया हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत जहां अधिक से अधिक पेड़ लगाए जा रहे हैं वहीं आम जनमानस को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नपा की तरफ से चीका शहर में पौधा रोपण के साथ-साथ वितरण भी किया जाएगा। लोगों से अपील की जाएगी कि बरसात के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।