इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान सुनंदन शर्मा ने बताया कि निजी स्कूल प्रबंधकों की ओर से अभिभावकों की दोनों हाथों से लूट की जा रही है। जिसके चलते अभिभावकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारें अभिभावकों की परेशानियों को लेकर गंभीर नहीं हैं। आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की जाएगी, जिसमें उन्हें अभिभावकों को आने वाली परेशानियों संबंधी अवगत करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए धारीवाल, गुरदासपुर, दीनानगर आसपास के क्षेत्रों से अभिभावकों का एक जत्था जाएगा। बैठक में एक स्कूल एक समानता यूनिफार्म संबंधी भी विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस विभाग डाक्टर को एक ही यूनिफार्म दी गई है तो फिर सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में एक ही यूनिफार्म क्यों नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने हर स्कूल प्रबंधन यूनिफार्म के ऊपर अपना बैच लगा सकता है, जबकि ऐसे बड़े और छोटे स्कूल का फर्क खत्म हो जाएगा। सेंटर सरकार के शिक्षा मंत्री सहित पंजाब के शिक्षा मंत्री को भी इसे लागू करने की अपील की जाएगी।