खगड़िया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मालपा गांव में श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को कथावाचक श्रीकृष्ण बिहारी दास जी महाराज ने भागवत कथा का शुभारंभ किया। पहले दिन उन्होंने भागवत के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि भागवत कथा जिस गांव में होता है उस गांव में सुख, शांति व समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से लोगों का पाप कटता है। पहले दिन भागवत कथा में सुख क्या है? सुखी कौन है? इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।