विभागीय अधिकारियों ने कहा कि पेयजल आपूर्ति की लाइन चेक कराएंगे। स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम नौकरी मांगने नहीं आए हैं, हमें पानी चाहिए। अधिकारियों से यह भी मांग की है कि दोपहर में पानी की आपूर्ति चेक कराने से कोई फायदा नहीं है। यदि पानी की लाइन चेक करानी है तो शाम सात बजे या फिर सुबह साढ़े चार बजे अधिकारी आएं। तब असल स्थिति पता चलेगी कि पानी आता है कि नहीं। लोगों का आरोप है कि हमारा उत्पीड़न हो रहा है।