राज्य सरकार ने 26 जुलाई को दसवीं से 12 कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। वहीं इसके साथ स्कूल स्टाफ व अध्यापकों के लिए वैक्सीन अनिवार्य कर दी है। इसके अलावा भी विदेश जाने व आइलेट्स सेंटरों सहित अन्य कार्यो के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी कर दिया है। इस कारण सेंटरों पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो रही है। बुधवार को सभी सेंटरों पर अध्यापकों की अधिक संख्या देखने को मिली। हालांकि सभी को वैक्सीन न मिलने के कारण उन्हें खासी परेशानी हुई।