वैक्सीन विकसित करने की बात पर उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय, आइसीएमआर और दवा कंपनियां मिलकर इस पर काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासतौर से इस पर नजर रखे हुए हैं। देश में फिलहाल तीन वैक्सीन दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल से गुजर रही हैं। भारत दुनिया के गिने-चुने देशों में से एक है जिसने कोरोना वायरस को अलग-थलग करने में सफलता पाई है।