दरअसल, पटवारी ने ये ट्वीट केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना के लिए किया था। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'पुत्र के चक्कर में पांच पुत्री पैदा हो गई। 1. नोटबंदी, 2. जीएसटी, 3. महंगाई, 4. बेरोजगारी और 5. मंदी, परंतु अभी तक 'विकास' पैदा नहीं हुआ।' हालांकि विवाद को बढ़ता देख उन्हें अपनी चूक का अहसास हुआ और दो घंटे बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।