जागरण संवाददाता, कैथल : डॉ. मान वेलनेस क्लीनिक की ओर से महिला सशक्तीकरण पर आओ मिलकर नारी को सशक्त करें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैथल की उन 25 महिलाओं एवं युवतियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने प्रशासनिक, शिक्षा, खेल, चिकित्सा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है। मुख्यातिथि के तौर पर डीसी डॉ. प्रियंका सोनी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मैसूरी इंटरनेशन स्कूल की प्रिसिपल शकुंतला वशिष्ट, एडमिशन डायरेक्टर लतिका चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आरपी मान की पत्नी स्नेह लता मान ने की। मैसूरी स्कूल से 18 बच्चे एवं छह अध्यापक भी पहुंचे, जिन्होंने सितार वादन एवं फॉक डांस कर प्रस्तुति दी। डीसी ने कहा कि नारी तो सशक्त है, लेकिन इस कार्यक्रम ने उनको एक अलग पहचान दी है। महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। हर क्षेत्र में अव्वल रहती हैं। शकुंतला वशिष्ट ने कहा कि उन्होंने कभी कैथल का नाम नहीं सूना था, लेकिन आज कैथल भी देखा और यहां के लोग भी। उनके स्कूल में केवल लड़कियों को शिक्षा दी जाती है और उन्हें सशक्त बनाया जाता है। डॉ. आरपी मान ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि हमें बेटियों को बेटों के समान दर्जा देना चाहिए। आज बेटों से ज्यादा बेटियां नाम रोशन कर रही हैं, उन्हें आगे बढ़ने का सिर्फ एक मौका चाहिए। बता दें कि डॉ. मान की बेटी हेमाक्शी मान मैसूरी इंटरनैशनल स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है। यह स्कूल देश के टॉप तीन स्कूलों में आता है, जिसमें केवल लड़कियों को शिक्षा दी जाती है। कार्यक्रम में सफल बनाने में एमआर एसोसिएशन कैथल, शेमरॉक स्कूल, लव डांस अकादमी ने विशेष सहयोग दिया। इन महिलाओं को किया गया सम्मानित