वहीं लैंडफिल पर लगी आग को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. गोपाल राय ने कहा कि डीपीसीसी की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में हम फैसला लेंगे. बता दें कि दिल्ली में एक महीने के भीतर यह चौथी ऐसी आग है, इन आग का लगने का कराण अधिक तापमान भी बताया जा रहा है.