ग्रामीणों का कहना है कि अनुसूचित जाति की बस्ती होने के कारण इस तालाब की रिटर्निंग वाल नहीं हो पा रही है। गांव का पानी बहकर इसी तालाब में आता है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे एसडीएम अभिषेक मीणा व उपायुक्त आरएस वर्मा से गुहार लगाएंगे। समस्या हल न होने पर वे पलायन व पंचायत चुनावों के बहिष्कार का फैसला ले सकते हैं। यह तालाब प्राइवेट होने के कारण बहुत से लोग अपना फायदा देखने के लिए इसमें से नलकूप के जरिए खेतों में पानी ले जाते है। ओवरफ्लो होने पर वे पानी नहीं निकालते हैं। पूरे गांव का पानी इस तालाब में बहकर आता है। उन्होंने कहा कि पंचायत के पास रिटर्निंग वाल निकलवाने के लिए बजट नहीं है। लोगों की समस्या को देखते हुए वे मोटरों से पानी निकलवाने के लिए प्रबंध करवाएंगे।