Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर अरविंद केजरीवाल की सरकार एक्शन मोड में आ गई है. दिल्ली सरकार लगातार स्थित पर नजर बनाए हुए है और जरूरी फैसले कर रही है. इस बीच बुधवार को भी दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए 10 अहम फैसले लिए हैं. राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विस्तार से इसके बारे में बताया है. गौरतलब है कि दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है.