डेहरी आनसोन (रोहतास) । सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में शहीद सैनिकों की विधवाओं और उनके आश्रितों के लिए धन संग्रह को लेकर माडल स्कूल डालमियानगर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुमंडल प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन भूमि उप समाहर्ता श्वेता मिश्र व मुख्यालय डीएसपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। भूमि उप समाहर्ता ने कहा कि शहीदों के स्वजनों को सहयोग के लिए उक्त अवसर पर सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधि समेत तमाम लोगों द्वारा अर्थ संग्रह कर सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में जमा किया जाता है। इसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो प्रशंसनीय है। यह उत्साह देश भक्ति का प्रतीक है। इस अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम आयोजित कार्यक्रम में गायक ब्रजेश कुमार, गायिका पूर्णिमा व आकांक्षा ने देश भक्ति गीतों तथा भाव नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को विह्वल कर दिया। अंकुश श्रीवास्तव व हास्य कलाकार सतीश कुमार ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया। निबंधक नीरज कुमार व बीडीओ पुरुषोतम त्रिवेदी द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से लोग भाव विभोर हो गए। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से शहीद सैनिक के परिवार की पीड़ा को रेखांकित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग पटना के कलाकारों द्वारा भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। राजेश कुमार वर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन हास्य कलाकार सतीश कुमार ने किया। मौके पर बीडीओ रोहतास मनोज कुमार, सीओ अनामिका कुमारी, राजस्व पदाधिकारी स्नेहा, बीपीआरओ विजय कुमार, बीईओ सुरेश प्रसाद, माडल स्कूल के प्राचार्य डा. आरपी शाही, प्रखंड प्रमुख कुमार संजीव सिंह, मुखिया देवानंद सिंह, जदयू नेता बिदा चद्रवंशी, रितेश कुमार मिश्र, डा कश्यप, विनय बाबा, बबल कश्यप, रणधीर सिंहा, नप ईओ कुमार ऋत्विक, एआर वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।