संवाद सूत्र, बटाला : स्थानीय डा. मुल्ख राज सिंह भल्ला डीएवी स्कूल किला मंडी में प्रिसिपल रजनी सल्होत्रा की अध्यक्षता में पौधारोपण का किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन अरुण अग्रवाल और विशेष अतिथि के रूप में मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य कृष्ण लाल गुप्ता और जेएन शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर पौधारोपण करते हुए स्कूल कमेटी के चेयरमैन अरुण अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा सबका फर्ज है। हाल ही में कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी के कारण हजारों लोगों ने जान को दी थी, हमारी अनदेखी के कारण पौधों को बिना कारण काटा जाना मनुष्य जाति के लिए हानिकारक सिद्ध हुआ है। पौधे हमें बहुमूल्य आक्सीजन मुफ्त में देते हैं। हमारा जीवन पौधों के ऊपर निर्भर करता है। जीवन से बड़ी कोई भी वस्तु नहीं हो सकती। पौधों को बच्चों की तरह पालना चाहिए। जैसे बच्चे अपने अभिभावकों का ध्यान रखते हैं। उसी प्रकार पौधे भी हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करते हैं। हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। स्कूल प्रिसिपल रजनी सल्होत्रा ने बताया कि हाल ही में हमारे स्कूल के विद्यार्थियों में पर्यावरण और पौधों के प्रति स्नेह उत्पन्न करने के लिए पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी ने अपने घर में पौधारोपण कर उसकी फोटो लेकर स्कूल अध्यापकों को भेजी थी। बच्चों को उत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया था। भविष्य में भी हमारा स्कूल पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करता रहेगा। इसी प्रकार विशेष अतिथि कृष्ण लाल गुप्ता ने कहा कि हमें अपने बच्चों में बचपन से ही पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेवारी की भावना पैदा करने चाहिए ताकि वह आने वाले समय की जरूरतों के प्रति सजग रहें। इस अवसर पर सुमन, कमलजीत, शशि, सीमा, प्रवीण, किरण, निशा ,पूजा रिचा, रमन, रीना, धीरज ,हेमा शिवानी, मीणा, मीनू आदि हाजिर थे।