उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग कुछ भी कर लें, 70 प्रतिशत बाहरी प्रदूषण को कम नहीं कर सकते. उन्होंने सुझाव दिया कि एनसीआर में जनरेटर के प्रदूषण को रोका जाए. उन्होंने दिल्ली के आसपास वाले इलाकों में ईंट भट्टों का भी मुद्दा उठाया. उनके मुताबिक राज्य सरकार दिल्ली के 30 फीसद प्रदूषण को काबू करने का प्रयास कर रही है. गोपाल राय ने कहा कि एनसीआर में दिल्ली सरकार को निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. इसलिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री राज्य के अन्य पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठकर कर जिम्मेदारी तय करें. 70 प्रतिशत बाहरी प्रदूषण पर रोक लगाने में उन्होंने केंद्र के साथ सहयोग करने का वादा किया.