खगड़िया। सत्य के समान दूसरा कोई धर्म नहीं है। उक्त बातें श्रीविष्णु महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन के दौरान स्वामी अंनताचार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं से कही। उन्होंने कहा कि सत्य बोलें, लेकिन अप्रिय सत्य नहीं बोलें। कहा, जिस सत्य से किसी की हानि होती है, नहीं कहना चाहिए। वहीं उन्होंने धन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जिसके पास धन होता है उसके आगे- पीछे बहुत दोस्त होते हैं, लेकिन धन जाते ही जो दोस्त आगे- पीछे रहते हैं, मुंह से बोलना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि जिसके पास विद्या होती है उसके पास बहुत बड़ा धन है। जब तक मनुष्य के पास चेतना होती है तब तक विद्या रूपी धन रहता है। इस अवसर पर स्वामी धरनीधरचार्य जी महाराज,