संवाद सहयोगी, कलानौर : ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने चौैथे दिन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाते हुए शहजादा जोरावर सिंह फतेह सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाए गए ट्रैफिक सेमिनार के दौरान बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रिसिपल सतपाल अत्तरी के सहयोग से लगाए गए सेमिनार के दौरान सेल के इंचार्ज कुलदीप राज, जिला कानूनी सेवा अथारिटी गुरदासपुर से एडवोकेट जगजीत सिंह, ट्रैफिक मार्शल एसएम सलारिया, एएसआइ संजीव कुमार, एएसआइ अमनदीप सिंह व एएसआइ सुभाष चंद्र शामिल हुए।