सूत्र के मुताबिक, राहुल गांधी ने सभी राज्य अध्यक्षों से तीनों मुद्दों पर सरकार को मजबूती से घेरने को कहा है। राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि उन्होंने पहले ही देश में संकटों के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि चाहे वह देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति हो या कोरोना वायरस का प्रकोप, प्रधानमंत्री का रवैया देश की मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और समय पर सही निर्णय नहीं लिया।