जिले के विभिन्न प्रखंडों के 45 महिला जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण का उद्घाटन खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव ने किया। मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं, जनप्रतिनिधियों के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसको ध्यान में रखना है। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. ब्रजेन्दु कुमार ने इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।