घटनाक्रम के अनुसार, मंगलवार को दोपहर बाद डेढ़ बजे के करीब बागडीही स्थित पेट्रोल पंप के मालिक दौलत राम बाधान पंप से नकदी लेकर अपने घर खाना खाने आए थे। ज्योंहि वह घर में घुसे, पहले से ही घर में बैठे दो डकैतों ने बंदूक व चाकू दिखाकर उनसे आलमारी की चाबी मांगी। तभी पीछे से और तीन-चार डकैत आ पहुंचे। दौलतराम और उनकी पत्नी को गन प्वाइंट में एक जगह कोने में बैठाकर आलमारी से अंगूठी सहित चांदी के गहने आदि लेकर फरार हो गए। डकैत जाते-जाते घर का दरवाजा बाहर से बंद कर गए। भुक्तभोगी के अनुसार, सभी डकैत हिंदी में बात कर रहे थे और कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पाकर एसडीपीओ कैलाश आचार्य, लैयकरा थानाधिकारी पी त्रिपाठी, बागडीही पुलिस चौकी के अधिकारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू करने के साथ फारेंसिक टीम को भी मौक-मुआयना कराया।