बता दें कि दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव को इसी वजह से अभी तक टाल रखा था. क्योंकि केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण होगा. बीजेपी नेताओं का कहना था कि दिल्ली नगर निगम के एकीकरण से विकास तेजी से होगा और कई तरह के खर्च बचेंगे. हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राय इससे काफी अलग थी.