वार्ड-6 के पार्षद सुरेश किराड़ ने बताया है कि हनुमान कालोनी से टीबी अस्पताल के बूस्टिग स्टेशन तक नई लाइन बिछाने का कार्य होगा। दो किमी लाइन बिछने से फतेहपुर कालोनी, रामजोहड़ी, तेज कालोनी, हनुमान कालोनी आदि कालोनियों में पानी की किल्लत पूरी तरह से दूर हो जाएगी। इनका कहना है कि पिछले आठ-दस साल से यहां पानी की किल्लत है। टीबी अस्पताल से पानी की आपूर्ति होने के बाद राहत शुरू हो जाएगी। इन्होंने यह भी बताया है कि अभी तक टैंकरों से पानी की आपूर्ति होती है। फिर भी समस्या बनी हुई है। कई लोग मजबूरी में टैंकर खुद ही मंगाते हैं। देर रात हुआ था पार्षद पर हमला, जल्द कार्रवाई की मांग