Delhi Pollution: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसको लेकर कहा है कि हम प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ बैठकर एक्शन प्लान बनाएंगे. गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के परिवहन, मेट्रो और पर्यावरण विभागों की बैठक हुई, जिसमें परिवहन की क्षमता को बढ़ाने पर विचार किया है. हमनें ऑड-ईवन से आगे लॉकडाउन के लिए बोला है. कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ बैठक करने के लिए कहा है. हम उनके साथ बैठकर समाधान निकालेंगे.