«medical officer recruitment at isro neyveli 2018
»
देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू (Dengue in Delhi) ने कोहराम मचाया हुआ है. राजधानी में इस मच्छरजनित बीमारी का प्रकोप अब तेजी से बढ़ रहा है. डेंगू के कारण पिछले एक हफ्ते में तीन लोगों की जान चली गई है. वहीं 1,171 नए मामले सामने आए हैं. डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कुल मरीजों की संख्या 2,708 तक पहुंच गई हैं. दिल्ली में डेंगू के कहर को आप इसी से समझ सकते हैं कि हर दिन यहां 167 मामले औसतन निकलकर सामने आ रहे हैं.