रोहतास। बिक्रमगंज कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को कृषक वैज्ञानिक समागम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से सीधा वर्चुअल संवाद कर कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी दी। पीएम ने सरकार की विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं के बारे में भी किसानों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने मौसम के अनुकूल 75 फसलों के विभिन्न प्रभेदों को जनता को समर्पित किया। कार्यक्रम में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को मौसम से जुड़ी उनके क्षेत्र विशेष को ध्यान में रखते हुए खेती की विभिन्न तकनीक से अवगत कराया गया। कृषि वैज्ञानिकों ने धान की सीधी बोआई, ड्रम सीडर से बोआई, एकल धान का बिचड़ा रोपाई, मेड़ पर अरहर की बोवाई आदि की जानकारी दी।