मंत्री की ओर से दावा किया गया, ''दिल्ली में पराली नहीं जली लेकिन दूसरे राज्यो का असर पड़ रहा है. अगर सभी राज्यो ने दिल्ली की तरह बायो डिकम्पोज़र के छिड़काव की ज़िम्मेदारी ली होती तो ये स्थिति नहीं आती. 2 हज़ार एकड़ से ज़्यादा जगहों पर दिल्ली में बायो डिकम्पोज़र का छिड़काव कराया जा चुका है, 4 हज़ार एकड़ की मांग थी. बारिश के चलते थोड़ी रुकावट आई लेकिन अभी भी काम चल रहा है.''