Record Heat in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. अभी अप्रैल के शुरूआती महीने में ही गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. राजधानी में कल शनिवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शनिवार को दिल्ली में गर्मी ने 72 साल को रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसकी जानकारी भारतीय मौसम विभाग के ओर से दी गई. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कल ही बताया था कि दिल्ली में लू चलेगी और विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौमस विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार अधिक गर्मी के कारण लू चल रही है. शनिवार को तापमान 42 डिग्री के पार चला गया था. वहीं गुरुग्राम में तो यह 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था.